75th Emmy Awards 2024: लंबे समय के इंतज़ार के बाद 75वें एमी अवार्ड्स का आगाज हो चुका है। हॉलीवुड का ये अवार्ड्स शो दुनियाभर के तमाम सितारों को एक साथ ले आती है। बता दें, पहले ये अवार्ड्स फंक्शंस 18 सितंबर, 2023 को होने वाला था। लेकिन, किसी वजह से अब ये करीब 4 महीने बाद आयोजित किया जा रहा है।
75th Emmy Awards 2024: टीवी की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है एमी अवॉर्ड्स।
प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स टीवी की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। हर साल इसमें सर्वश्रेष्ठ फिक्शन, रिएलिटी, टॉक शोज और फिल्मों का चुनाव कर विजेताओं की घोषणा की जाती है।
75th Emmy Awards 2024 शो का आयोजन लॉस एंजेलिस स्थित पीकॉक थिएटर में 15 जनवरी को हुआ।
शो का आयोजन लॉस एंजेलिस स्थित पीकॉक थिएटर में 15 जनवरी को हुआ। इसे फॉक्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया गया।
अभिनेता और कॉमेडियन एंथनी एंडरसन ने इसकी मेजबानी की। भारत में शो लायंसगेट प्ले ऐप पर 16 जनवरी सुबह 6:30 बजे से लाइव स्ट्रीम हुआ।
75th Emmy Awards 2024 में ‘सक्सेशन‘ और ‘द बीयर‘ की बड़ी जीत।
इस साल पुरस्कार समारोह में ‘सक्सेशन’ और ‘द बीयर’ के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ को 2 प्रमुख पुरस्कार मिले, जिसमें कीरन कल्किन और सारा स्नूक को आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर और एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला, वहीं आउटस्टैंडिंग टीवी सीरीज का खिताब भी इसी को मिला।
‘सक्सेशन’ ने 6 पुरस्कार जीते, वहीं अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘द बीयर’ ने भी बेस्ट कॉमेडी सीरीज समेत 6 पुरस्कार हासिल कर ‘सक्सेशन’ को कड़ी टक्कर दी।