Showtime Web Series: इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'शोटाइम' का नया गाना रिलीज।
वेब सीरीज 'शोटाइम' का नया गाना रिलीज, 'माहरू' में इमरान हाशमी का दिखा सूफियाना अंदाज।
'शोटाइम' में इमरान हाशमी के अलावा मौनी रॉय, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्द्दीन शाह जैसे कई सितारे नजर आए हैं।
8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ये वेब सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
करण जौहर की कंपनी धर्मा की डिजिटल शाखा धर्मैटिक एंटरटेनमेंट ने इस सीरीज का निर्माण किया है। 'शोटाइम' नेपोटिज्म के ऊपर बनी है। फैंस का इस सीरीज को भरपूर प्यार मिल रहा है।
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो साझा कर लिखा, 'एक सूफ़ियाना अंदाज में इमरान हाशमी, मौनी रॉय और महिमा मकवाना हम और क्या मांग सकते हैं।
एक मिनट 16 सेकेंड के इस गाने में 'शोटाइम' के सभी किरदार नजर आ रहे हैं।
सोनी म्यूजिक इंडिया ने सोशल मीडिया पर गाना साझा करते हुए फिल्म की पूरी स्टार कास्ट समेत करण जौहर और अन्य टीम मेंबर्स को टैग किया है।
यह सीरीज बॉलिवुड फिल्ममेकर्स की सिर्फ पैसे बनाने वाली सोच, स्टार्स के नखरे, फिल्मों के बनने के पीछे की जोड़-तोड़, रिव्यूज की खरीद-फरोख्त के साथ खूब चर्चा में रहे नेपोटिजम जैसे सुने-सुनाए विषयों को बिना लाग-लपेट दिखाती करती है।
'शोटाइम' नेपोटिज्म के ऊपर बनी है। फैंस का इस सीरीज को भरपूर प्यार मिल रहा है।