यह बात तब की है जब शाहरुख़ और ऐश्वर्या फिल्म चलते चलते की शूटिंग कर रहे थे। उस वक़्त ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप हुआ था। तो गरम मिजाज़ के सलमान आये दिन सेट पर आकर बखेड़ा खड़ा कर देते थे। इस वजह से शाहरुख़ ने परेशान होकर ऐश्वर्या को फिल्म से निकाल दिया।
शाहरुख़ ने इसके बाद कुछ एक्ट्रेस को फिल्म के लिए अप्रोच किया लेकिन बात बन नहीं रही थी। फिर शाहरुख़ ने रानी मुख़र्जी से ऐश्वर्या की जगह उन्हें काम करने का ऑफर दिया और वह मान गयी। ऐश्वर्या को इस बात का बहुत बुरा लगा।
इसके बाद ऐश्वर्या ने रानी मुख़र्जी से बात बंद कर दी। लेकिन यही एक वजह नहीं थी। दोनों की दुश्मनी का एक कारण और है। फिल्म बंटी और बबली की शूटिंग के दौरान रानी मुख़र्जी और अभिषेक का प्यार परवान चढ़ा।
दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री भी लोग बहुत एन्जॉय करते थे। अभिषेक और रानी मुख़र्जी ने शादी तक की प्लानिंग कर ली थी। लेकिन इनकी लव स्टोरी में रानी मुख़र्जी की एक गलती ने कर दिया जया बच्चन को नाराज़।
जया बच्चन की नाराजगी की वजह थी रानी मुख़र्जी की फिल्म 'ब्लैक' जिसमे उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे। इस फिल्म के एक सीन ने रानी मुख़र्जी की लव लाइफ को खराब कर दिया और जया बच्चन को नाराज़ कर दिया।
ब्लैक मूवी के इस सीन में रानी मुख़र्जी और अमिताभ बच्चन किस करते हुए दिखाई देते है। इस सीन की वजह से जया ने रानी को बहु बनाने से कर दिया था इंकार। दुखी रानी को फिर उन्ही की बेस्ट फ्रेंड रह चुकी ऐश ने दी भारी चोट।
रानी से दूर होने के बाद अभिषेक फिल्म उमराओ जान की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के नज़दीक आ गए। अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रोपोज़ किया और ऐश ने शादी के लिए हां कह दी।
इस तरह दोनों एक्ट्रेस ऐश्वर्या और रानी एक दूसरे की दुश्मन बन गयी। एक ने दूसरे की फिल्म छीनी तो दूसरे ने उसके एक्स बॉयफ्रेंड से शादी कर ली।