MARUTI AND TATA SALES DOWN: मारुति सुजुकी की बिक्री में 4% की गिरावट, टाटा मोटर्स की सेल भी घटी।

MARUTI AND TATA SALES DOWNऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त 2024 में 1,81,782 गाड़ियां बेची, जो पिछले साल के मुकाबले 4% कम है। अगस्त 2023 में कंपनी ने 1,89,082 गाड़ियां बेची थी। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी बिक्री 8% घटकर 1,43,075 गाड़ियों पर आ गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,56,114 थी।

MARUTI AND TATA SALES DOWN: टाटा मोटर्स की बिक्री में भी 8% की कमी।

MAR ED compressed
MARUTI AND TATA SALES DOWN

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2024 में होलसेल मार्केट में 71,693 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 8% कम है। पिछले साल अगस्त में यह संख्या 78,010 थी। टाटा ने इस दौरान डोमेस्टिक मार्केट में 70,006 गाड़ियां बेची जबकि 1,687 गाड़ियों का निर्यात किया।

MARUTI AND TATA SALES DOWN: हुंडई, महिंद्रा, और टोयोटा की बिक्री के आंकड़े।

हुंडई मोटर्स की बिक्री में भी 8% की कमी देखी गई है, कंपनी ने अगस्त 2024 में 49,525 गाड़ियां बेचीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा की डोमेस्टिक मार्केट में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 16% बढ़कर 43,277 हो गई। वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर की सेल में 35% की वृद्धि हुई और कंपनी ने 30,879 गाड़ियां बेचीं।

https://www.marutisuzuki.com/?srsltid=AfmBOooInBbg86bZ-SwU_M96WD8pAbZnzMJvOOpu-zO0BV30WRWC6yOs

https://publichint.com/pawan-kalyans-53rd-birthday/
दीपिका पादुकोण डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं, जल्द खुशखबरी आने वाली है। कैसे एक डॉक्टर से एक्ट्रेस बनी, 10 करोड़ की नेटवर्थ RANI MUKHERJEE AND AISHWARYA CAT FIGHT: आखिर वह क्या वजह थी जिसके कारण बेस्ट फ्रेंड बन गयी एक दूसरे की दुश्मन। ARYAN KHAN NET WORTH कैटरीना की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया उनकी फिटनेस का राज। कैसे चालीस के बाद भी कैटरीना इतनी फिट ? आम तो बहुत खाय होंगे पर इसके इतने फायदे जान कर हो जाओगे हैरान… सेब खाने के इतने फयदे आप जान कर हैरान रह जाओगे… SONAKSHI SINHA ON HER CIVIL MARRAIGE 6 AMAZING BENIFIT OF DRAGON FRUIT Gladiator 2 Hindi Trailer Release