MARUTI AND TATA SALES DOWNऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त 2024 में 1,81,782 गाड़ियां बेची, जो पिछले साल के मुकाबले 4% कम है। अगस्त 2023 में कंपनी ने 1,89,082 गाड़ियां बेची थी। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी बिक्री 8% घटकर 1,43,075 गाड़ियों पर आ गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,56,114 थी।
MARUTI AND TATA SALES DOWN: टाटा मोटर्स की बिक्री में भी 8% की कमी।
टाटा मोटर्स ने अगस्त 2024 में होलसेल मार्केट में 71,693 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 8% कम है। पिछले साल अगस्त में यह संख्या 78,010 थी। टाटा ने इस दौरान डोमेस्टिक मार्केट में 70,006 गाड़ियां बेची जबकि 1,687 गाड़ियों का निर्यात किया।
MARUTI AND TATA SALES DOWN: हुंडई, महिंद्रा, और टोयोटा की बिक्री के आंकड़े।
हुंडई मोटर्स की बिक्री में भी 8% की कमी देखी गई है, कंपनी ने अगस्त 2024 में 49,525 गाड़ियां बेचीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा की डोमेस्टिक मार्केट में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 16% बढ़कर 43,277 हो गई। वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर की सेल में 35% की वृद्धि हुई और कंपनी ने 30,879 गाड़ियां बेचीं।
https://www.marutisuzuki.com/?srsltid=AfmBOooInBbg86bZ-SwU_M96WD8pAbZnzMJvOOpu-zO0BV30WRWC6yOs