WPL 2025: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को गुजरात जायंट्स के खिलाफ छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने माना कि उनकी टीम ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जिससे उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने में मुश्किल हुई।
RCB की बल्लेबाजी फिर हुई फेल
WPL 2025 पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। मंधाना ने मैच के बाद कहा, “हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जिसमें मैं भी शामिल हूं। हम जरूरत से ज्यादा कोशिश कर रहे थे और पिछले मैचों के स्कोर को ध्यान में रखकर 170 रन बनाने की सोच रहे थे, लेकिन परिस्थितियां अलग थीं।”
WPL 2025 टीम ने पूरे 20 ओवर खेले लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। हालांकि, युवा खिलाड़ी कनिका आहूजा और राघवी भारद्वाज ने अहम साझेदारी निभाकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मंधाना ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “कनिका और राघवी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई है। उनका यह साझेदारी हमारे लिए महत्वपूर्ण था।”
गार्डनर की शानदार पारी से गुजरात ने पाई आसान जीत

WPL 2025 गुजरात जायंट्स की ओर से एशले गार्डनर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। गुजरात की टीम ने बिना किसी परेशानी के लक्ष्य को हासिल कर लिया और छह विकेट से मैच जीत लिया।
मंधाना ने मानी हार की जिम्मेदारी
WPL 2025 लगातार हार के बाद मंधाना ने स्वीकार किया कि टीम को सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “बेंगलुरु में खेले गए पहले दो मैचों में हम मुकाबले में थे, लेकिन यह हार हमें ज्यादा तकलीफ देगी। एक क्रिकेटर के तौर पर हमें प्रशंसा के साथ आलोचना को भी स्वीकार करना होगा। सभी विभागों में सुधार की जरूरत है और मैं किसी एक विभाग को दोष नहीं देना चाहती।” https://publichint.com/
आरसीबी के लिए यह हार घर में लगातार तीसरी हार है, जिससे टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब देखना होगा कि मंधाना एंड कंपनी अगले मुकाबलों में किस तरह की रणनीति अपनाती है। https://www.wplt20.com/