Ajinkya Rahane Latest News: अजिंक्य रहाणे का बड़ा खुलासा – टीम इंडिया में होगी वापसी? खुद दिया बड़ा बयान!

Ajinkya Rahane Latest News: भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि, रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में खेला था, लेकिन वह फिलहाल घरेलू क्रिकेट पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अपने खेल के प्रति जुनून बनाए हुए हैं।

फॉर्म में वापसी कर रहे रहाणे

Ajinkya Rahane Latest News 36 वर्षीय रहाणे इस सीजन में लगातार अच्छे रन बना रहे हैं और मैदान पर उनकी फुर्ती भी देखने लायक है। अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “मैं इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था और रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों में भी मैंने रन बनाए। इसलिए मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं।”

1000094794

रहाणे ने घरेलू क्रिकेट के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, “घरेलू क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है और मेरे अंदर अभी भी वही भूख बाकी है। मैं इस खेल से अब भी उतना ही प्यार करता हूं।” https://publichint.com/

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर क्या बोले रहाणे?

Ajinkya Rahane Latest News टेस्ट क्रिकेट को लेकर पूछे गए सवाल पर रहाणे ने कहा कि वह ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, “अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (जून में) काफी दूर है। मुझे नहीं पता भविष्य में क्या होगा। मेरा काम बस क्रिकेट खेलना है और सही मानसिकता के साथ खेलना है। अभी मुझमें क्रिकेट बाकी है।”

Ajinkya Rahane Latest News रहाणे के इस बयान से साफ है कि वह फिलहाल घरेलू क्रिकेट पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारतीय टीम में वापसी होगी या नहीं, यह भविष्य के हाथ में है, लेकिन उनका जज़्बा और समर्पण अब भी बरकरार है। https://www.bcci.tv/

‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत… नया साल 2025 रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को किया किस, बेटी राहा ने चांद देख मनाई खुशी। दीपिका पादुकोण डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं, जल्द खुशखबरी आने वाली है। कैसे एक डॉक्टर से एक्ट्रेस बनी, 10 करोड़ की नेटवर्थ RANI MUKHERJEE AND AISHWARYA CAT FIGHT: आखिर वह क्या वजह थी जिसके कारण बेस्ट फ्रेंड बन गयी एक दूसरे की दुश्मन। ARYAN KHAN NET WORTH कैटरीना की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया उनकी फिटनेस का राज। कैसे चालीस के बाद भी कैटरीना इतनी फिट ? आम तो बहुत खाय होंगे पर इसके इतने फायदे जान कर हो जाओगे हैरान… सेब खाने के इतने फयदे आप जान कर हैरान रह जाओगे… SONAKSHI SINHA ON HER CIVIL MARRAIGE