AMITY UNIVERSITY VIOLENCE INCIDENT: एमिटी यूनिवर्सिटी में आये दिन मारपीट की खबरे आती रहती है। हाल ही यूनिवर्सिटी के एक छात्र को कुछ लोगो ने बड़ी बेरहमी से पीटा।
AMITY UNIVERSITY VIOLENCE INCIDENT: घसीटकर बाहर निकालते है और लात और घुसो से उसे बेरहमी से पीटते है।
एमिटी यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो यूनिवर्सिटी के गेट न. 5 का है। इस वीडियो में दिखता है की कुछ लड़के एक कार के पास आते है और उस कार में बैठे हुए छात्र से बात करते करते मारने लगते है। वह लड़के फिर उस छात्र को घसीटकर बाहर निकालते है और लात और घुसो से उसे बेरहमी से पीटते है।
AMITY UNIVERSITY VIOLENCE INCIDENT: लोगो के लिए आम बात हो गयी है।
47 सेकंड के इस वीडियो में जब लड़के मारपीट कर के चले है तब कार के अंदर बैठी लड़की बाहर निकलकर छात्र के जुते उठाती है और कार में रखती है। इसके बाद छात्र भी कार में बैठ जाता है। हैरानी की बात यह है की दिनदहाड़े इतनी मारपीट की वारदाते बढ़ गयी है की आने जाने वालो को भी ये सब देखना आम बात हो गयी है। इस वीडियो में देखा गया कोई भी उस छात्र को बचाने नहीं आया।
AMITY UNIVERSITY VIOLENCE INCIDENT: पीड़ित की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
सेक्टर-126 थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एमिटी यूनिवर्सिटी जाकर छात्र का पता लगाने की कोशिश की लेकिन पता नहीं लगा पाया है। गाडी की नंबर प्लेट से भी छात्र का नंबर निकाला गया लेकिन वह स्विच ऑफ जा रहा है। वीडियो के माध्यम से पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।