British Band Coldplay India Tour: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर’ के भारतीय चरण का समापन रविवार को अहमदाबाद में किया। इस यादगार यात्रा के बाद बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने भारतीय प्रशंसकों को एक भावुक संदेश दिया, जिसमें उन्होंने भारत में बिताए दो हफ्तों को कभी न भूलने की बात कही।
British Band Coldplay India Tour: अहमदाबाद में हुआ अंतिम शो
रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में कोल्डप्ले ने अपना आखिरी शो किया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने संगीत का भरपूर आनंद उठाया।

British Band Coldplay India Tour: शाहरुख और बुमराह को दी शुभकामनाएं

इस दौरान भारतीय फैंस ने उनके हर गीत पर तालियों और चीखों से अपना उत्साह जाहिर किया।
कोल्डप्ले का भावुक संदेश
शो के बाद बैंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“धन्यवाद अहमदाबाद, धन्यवाद भारत। हम इन दो हफ्तों को कभी नहीं भूलेंगे। आपका प्यार और दयालुता हमेशा हमारे साथ रहेगी।”

इस संदेश के साथ बैंड ने भारत को अलविदा कहा।
मुंबई से हुई शुरुआत
कोल्डप्ले ने 18 जनवरी को अपना भारत दौरा शुरू किया था। अहमदाबाद से पहले बैंड ने 25 और 26 जनवरी को मुंबई में तीन शानदार संगीत कार्यक्रम किए।
British Band Coldplay India Tour: भारतीय कलाकारों की शिरकत
कोल्डप्ले के कार्यक्रमों में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारे नजर आए। इनमें कार्तिक आर्यन, सुहाना खान, श्रेया घोषाल, काजल अग्रवाल, विजय वर्मा और सचिन तेंदुलकर शामिल थे। सभी ने कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस का जमकर लुत्फ उठाया।
भारत से गहरा जुड़ाव
कोल्डप्ले का भारत से खास जुड़ाव पहले भी देखने को मिला है। 2016 में मुंबई में हुए उनके ‘ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल’ के बाद यह उनका दूसरा बड़ा दौरा था।
कोल्डप्ले ने अपने दिल छू लेने वाले संदेश और शानदार परफॉर्मेंस से भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया। भारतीय फैंस भी इस यादगार सफर के लिए कोल्डप्ले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।