Google Messages Update: बड़ी खबर! अब Google Messages से सीधे कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल – जानें कैसे!

Google Messages Update: Android यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही Google Messages ऐप के जरिए WhatsApp वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है। यह नया फीचर यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बना देगा, क्योंकि अब उन्हें वीडियो कॉलिंग के लिए अलग से WhatsApp ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Google Messages में मिलेगा WhatsApp Video Call का ऑप्शन

Google Messages Update तकनीकी वेबसाइट Android Authority की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Google Messages के नए वर्जन (2025013) के APK टियरडाउन में यह फीचर देखा गया है। फिलहाल यह सुविधा टेस्टिंग फेज में है और उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

कैसे करेगा काम?

Google Messages Update अगर आपके फोन में Google Messages और WhatsApp दोनों इंस्टॉल हैं, तो आप मैसेजिंग ऐप से ही डायरेक्ट WhatsApp वीडियो कॉल कर सकेंगे। हालांकि, अगर आपके फोन में WhatsApp नहीं है, तो ऐप आपको Google Meet के जरिए वीडियो कॉल करने का विकल्प देगा।

पहले सिर्फ पर्सनल चैट में मिलेगा फीचर

Google Messages Update रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती दौर में यह फीचर सिर्फ पर्सनल चैट में उपलब्ध होगा। हालांकि, भविष्य में इसे ग्रुप चैट में भी एक्सपैंड किया जा सकता है।

Google Messages में अभी तक सिर्फ Google Meet का सपोर्ट

Google Messages Update अभी तक Google Messages के जरिए सिर्फ Google Meet का ही इस्तेमाल करके वीडियो कॉल की जा सकती थी। लेकिन, अब WhatsApp इंटीग्रेशन के बाद यह ऐप और भी ज्यादा सुविधाजनक बन जाएगा।

WhatsApp और Google की ओर से नहीं आया आधिकारिक बयान
1000092299

Google Messages Update फिलहाल, Google या WhatsApp की ओर से इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि इसे पहले बीटा वर्जन में लॉन्च किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

नए फीचर से यूजर्स को क्या होगा फायदा?

WhatsApp खोलने की जरूरत नहीं होगी, सीधे Google Messages से वीडियो कॉल कर सकेंगे।

एंड्रॉइड डिवाइसेस में एकीकृत (Integrated) कम्युनिकेशन एक्सपीरियंस मिलेगा।

WhatsApp और Google Messages का बेहतर कनेक्शन यूजर्स को मिलेगा।

Google Messages पहले से ही डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप होता है, जिससे यह फीचर और भी उपयोगी होगा। https://publichint.com/

Google Messages Update अब देखना यह होगा कि Google कब तक इस फीचर को ऑफिशियली रोलआउट करता है। अगर आप भी Google Messages का इस्तेमाल करते हैं, तो जल्द ही आपको यह नया वीडियो कॉलिंग ऑप्शन मिल सकता है। https://www.google.com/

‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत… नया साल 2025 रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को किया किस, बेटी राहा ने चांद देख मनाई खुशी। दीपिका पादुकोण डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं, जल्द खुशखबरी आने वाली है। कैसे एक डॉक्टर से एक्ट्रेस बनी, 10 करोड़ की नेटवर्थ RANI MUKHERJEE AND AISHWARYA CAT FIGHT: आखिर वह क्या वजह थी जिसके कारण बेस्ट फ्रेंड बन गयी एक दूसरे की दुश्मन। ARYAN KHAN NET WORTH कैटरीना की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया उनकी फिटनेस का राज। कैसे चालीस के बाद भी कैटरीना इतनी फिट ? आम तो बहुत खाय होंगे पर इसके इतने फायदे जान कर हो जाओगे हैरान… सेब खाने के इतने फयदे आप जान कर हैरान रह जाओगे… SONAKSHI SINHA ON HER CIVIL MARRAIGE