Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल ने पहले ही छोड़ दी थी फिल्म, अक्षय कुमार की टीम का कानूनी एक्शन की चेतावनी

Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड की सबसे चहेती कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा भाग अब विवादों में घिरता नजर आ रहा है। जहां एक ओर फैंस लंबे समय से ‘बाबूराव’ की वापसी का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब इस किरदार को निभाने वाले दिग्गज अभिनेता परेश रावल के फिल्म से हटने की खबर ने सभी को चौंका दिया है। मामले को और तूल तब मिला जब अक्षय कुमार की प्रोडक्शन टीम ने इस पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। अब इस विवाद पर परेश रावल के करीबी सूत्र ने बड़ा बयान जारी किया है।

Hera Pheri 3 Controversy:परेश रावल का फिल्म से हटना – ‘बहुत पहले लिया था फैसला’

एचटी सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल के एक करीबी सूत्र ने साफ किया है कि अभिनेता ने ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को बहुत पहले ही अलग कर लिया था। सूत्र के अनुसार, “फिल्म की वास्तविक शूटिंग तो दूर, अभी सिर्फ प्रोमो शूट ही हुआ था। ऐसे में यह कहना कि उन्होंने फिल्म बीच में छोड़ी, सरासर गलत है। जब उन्होंने फिल्म छोड़ी, तब तक सेट तक तैयार नहीं हुए थे।”

इस बयान से साफ है कि परेश रावल का फिल्म छोड़ना किसी अचानक लिए गए फैसले का परिणाम नहीं था, बल्कि उन्होंने समय रहते निर्माताओं को इसकी सूचना दी थी।

अक्षय कुमार की टीम का दावा – “कॉंट्रैक्ट साइन कर चुके थे परेश”(Hera Pheri 3 Controversy)

इस मामले में अक्षय कुमार की प्रोडक्शन टीम का कहना है कि परेश रावल ने फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग की थी और इसके लिए बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किए गए थे। टीम के मुताबिक, “एक दिन अचानक परेश रावल की ओर से एक नोटिस आया, जिसमें उन्होंने खुद को फिल्म से अलग करने की जानकारी दी। इस निर्णय से पूरी टीम हैरान रह गई।”

प्रोडक्शन हाउस की वकील ने मीडिया को बताया कि इस कदम से फिल्म को न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है बल्कि यह एक ‘विश्वासघात’ जैसा कृत्य है। उन्होंने कहा कि यदि मामला बातचीत से नहीं सुलझा तो वे कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।

करीबी सूत्र ने कहा – ‘परेश रावल को गैरपेशेवर कहना दुर्भाग्यपूर्ण'(Hera Pheri 3 Controversy)

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए परेश रावल के करीबी सूत्र ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, “परेश जी को गैरपेशेवर कहकर उनके चार दशकों के अनुशासित और ईमानदार करियर का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने हमेशा इंडस्ट्री में प्रोफेशनलिज़्म के उच्च मानदंड स्थापित किए हैं। वो नकारात्मकता से दूर रहते हैं और विवादों में नहीं पड़ते।”

A2 ED 1 compressed
IMAGE SOURCE WEB

यह बयान संकेत देता है कि परेश रावल इस विवाद को तूल नहीं देना चाहते, लेकिन खुद पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर दुखी हैं।

‘बाबूराव’ के बिना ‘हेरा फेरी 3’?(Hera Pheri 3 Controversy)

‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी में बाबूराव गणपत राव आप्टे का किरदार सबसे आइकॉनिक माना जाता है। यह किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है। ऐसे में बाबूराव की अनुपस्थिति में ‘हेरा फेरी 3’ की कल्पना करना फैंस के लिए बेहद मुश्किल होगा।

फिल्म में अक्षय कुमार (राजू) और सुनील शेट्टी (श्याम) अपनी भूमिकाओं में लौट रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि बाबूराव के बिना क्या फिल्म उतनी ही मजेदार और प्रभावशाली होगी?

क्या फिर से बदल सकता है स्क्रिप्ट का रुख?(Hera Pheri 3 Controversy)

सूत्रों की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट पहले ही कई बार बदली जा चुकी है और अब परेश रावल के हटने के बाद कहानी में बड़ा फेरबदल हो सकता है। प्रोडक्शन टीम नए विकल्पों पर विचार कर रही है, लेकिन दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखना भी एक बड़ी चुनौती होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=EScBq1vHN5I
https://publichint.com/pankaj-tripathi-latest-update/
‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत… नया साल 2025 रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को किया किस, बेटी राहा ने चांद देख मनाई खुशी। दीपिका पादुकोण डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं, जल्द खुशखबरी आने वाली है। कैसे एक डॉक्टर से एक्ट्रेस बनी, 10 करोड़ की नेटवर्थ RANI MUKHERJEE AND AISHWARYA CAT FIGHT: आखिर वह क्या वजह थी जिसके कारण बेस्ट फ्रेंड बन गयी एक दूसरे की दुश्मन। ARYAN KHAN NET WORTH कैटरीना की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया उनकी फिटनेस का राज। कैसे चालीस के बाद भी कैटरीना इतनी फिट ? आम तो बहुत खाय होंगे पर इसके इतने फायदे जान कर हो जाओगे हैरान… सेब खाने के इतने फयदे आप जान कर हैरान रह जाओगे… SONAKSHI SINHA ON HER CIVIL MARRAIGE