HOT DAZZLING SONG OF VEDAA RELEASE: फिल्म वेदा का गाना “मम्मी जी” आज रिलीज़ हो चूका है। इस गाने में मौनी रॉय के हॉट डांसिंग स्टेप्स सबको पागल कर देंगे। इस गाने में मौनी रॉय बेहद ही खूबसूरत और सिज़लिंग नज़र आ रही है।
HOT DAZZLING SONG OF VEDAA RELEASE: मौनी रॉय का धमाकेदार आइटम सांग लगाएगा फिल्म में चार चाँद।
फिल्म वेदा देशभक्ति से औत – प्रोत और एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करे तो जॉन अब्राहम , शरवरी , अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया मुख्या भूमिका में है। निखिल अडवाणी के निर्देशन में बानी इस फिल्म की पटकथा असीम अरोरा ने लिखी है।
इस फिल्म में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए मौनी रॉय का धमाकेदार गाना ‘मम्मी जी’ आज रिलीज़ हो गया है। जिसे लोगो का भर भर के प्यार मिल रहा है। मौनी रॉय अपने हॉट लुक्स और कातिलाना अंदाज के लिए जानी जाती है। उनका यह आइटम सांग फिल्म में चार चाँद लगा देगा।
HOT DAZZLING SONG OF VEDAA RELEASE: यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस वाले दिन रिलीज़ होगी।
जॉन अब्राहम के फैंस भी उनको काफी समय से स्क्रीन पर देखने को बेताब थे। ऐसे में एक्शन से भरपूर यह फिल्म जॉन के फैंस को काफी पसंद आनेवाली है। जॉन अब्राहम अपने टफ लुक और सीरियस ऐटिटूड के लिए जाने जाते है। देशभक्ति से प्रेरित यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस वाले दिन रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में शरवरी और तमन्ना भाटिया जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी है। जो अपने किरदार को बखूबी निभाती परदे पर दिखेंगी। वैसे तो तमन्ना भाटिया भी आइटम सांग्स के लिए एक बेहतरीन पसंद है लेकिन मौनी रॉय भी किसी से काम नहीं है।