IIT Madras Courses For Working Professionals: बिना GATE की परीक्षा पास किये मिलेगा IIT मद्रास में एडमिशन, इस PG कोर्स के लिए 26 मई तक कर सकते हैं अप्लाई।

IIT Madras Courses For Working Professionals: अब छात्र बिना गेट की परीक्षा पास किये पा सकते है आईआईटी मद्रास में दाखिला। आईआईटी मद्रास युवाओ के लिए प्रोफेशनल कोर्सेज लेकर आया है। जो इंजीनियरिंग आप भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई करने का सपना पूरा कर सकते हैं। आईआईटी मद्रास में पीजी कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए वर्किंग प्रोफेशनल्स अप्लाई कर सकते हैं।

IIT Madras Courses For Working Professionals: आईआईटी मद्रास ने युवाओ को एक अच्छी अपॉर्चुनिटी दी है।

 ज्यादातर युवाओ का सपना होता है की इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों आईआईटी में दाखिला मिले। इन प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई करने के लिए जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड जैसे टफ एग्जाम्स क्वालिफाई करना होता है। पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में भी एडमिशन के लिए भी गेट की परीक्षा पास करना जरूरी होता है। लेकिन अब आईआईटी मद्रास ने युवाओ को एक अच्छी अपॉर्चुनिटी दी है जिसके मुताबिक अगर आप आईआईटी के इस पीजी कोर्स में दाखिला लेते हैं तो इसके लिए गेट स्कोर की जरूरत नहीं पडे़गी।

IIT Madras Courses For Working Professionals : आईआईटी मद्रास ने  26 मई तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आईआईटी मद्रास ई-मोबिलिटी (WEMEM) में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए अपने नए लॉन्च किए गए कोर्सेस के लिए आवेदन आमंत्रित मांगे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट code.iitm.ac.in/emobility के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आईआईटी मद्रास ने  26 मई तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह प्रोग्राम IIT मद्रास सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन (CODE) द्वारा उनके इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट के समन्वय के साथ ऑफर किया गया है।

IIT Madras Courses For Working Professionals: आवेदन करने के लिए पात्रता।

इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास कम से कम 6.0 CGPA या 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की किसी भी स्ट्रीम में बीटेक/बीई डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त आवेदकों के पास न्यूनतम 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

IIT Madras Courses For Working Professionals: एडमिशन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा और कोर्स फीस।

एडमिशन प्रक्रिया: आवेदकों को फंडामेंटल मैथमेटिक्स और फिजिक्स प्रिंसिपल पर कंप्यूटर आधारित लिखित  एग्जाम देना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल पेपर्स दिए जाएंगे।

कोर्स फीस और आवेदन शुल्क: आईआईटी मद्रास की ओर से ऑफर किए जा रहे इस पीजी कोर्स के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 3,000 रुपये अदा करना होगा. संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस पीजी कोर्स की फीस 8.57 लाख रुपये है। इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों की कोई सीमा नहीं है।

IIT Madras Courses For Working Professionals: कोर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी । 

इस कोर्स का सिलेबस संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। एक साल में 3 सेशन जनवरी, मई और सितंबर में होते हैं। हर टर्म में 12 हफ्तों का कोर्स वर्क शामिल होगा, जिसके बाद फाइनल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। 

मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स को 190 एकेडमिक क्रेडिट पूरे करने होंगे, जिनमें कोर्स वर्क के 105 क्रेडिट (लैब कोर्स और एक मिनी प्रोजेक्ट-थ्योरी) और प्रोजेक्ट वर्क के 85 क्रेडिट शामिल हैं।

https://code.iitm.ac.in/emobility

https://publichint.com/cbse-result-2024-updates/
दीपिका पादुकोण डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं, जल्द खुशखबरी आने वाली है। कैसे एक डॉक्टर से एक्ट्रेस बनी, 10 करोड़ की नेटवर्थ RANI MUKHERJEE AND AISHWARYA CAT FIGHT: आखिर वह क्या वजह थी जिसके कारण बेस्ट फ्रेंड बन गयी एक दूसरे की दुश्मन। ARYAN KHAN NET WORTH कैटरीना की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया उनकी फिटनेस का राज। कैसे चालीस के बाद भी कैटरीना इतनी फिट ? आम तो बहुत खाय होंगे पर इसके इतने फायदे जान कर हो जाओगे हैरान… सेब खाने के इतने फयदे आप जान कर हैरान रह जाओगे… SONAKSHI SINHA ON HER CIVIL MARRAIGE 6 AMAZING BENIFIT OF DRAGON FRUIT Gladiator 2 Hindi Trailer Release