IML 2025 FINAL: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस फाइनल में क्रिकेट के दो दिग्गज – सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा – अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करते नजर आएंगे। भारत ने जहां पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से हराकर धमाकेदार अंदाज में फाइनल में जगह बनाई, वहीं वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 6 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री की।
कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
IML 2025 FINAL यह मुकाबला कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लिया जा सकता है।

ग्रुप स्टेज में भारत का पलड़ा भारी
IML 2025 FINAL दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में पहले भी आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां इंडिया मास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को मात दी थी। ऐसे में भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, लेकिन वेस्टइंडीज भी लारा के नेतृत्व में कड़ी टक्कर देने को तैयार होगी। https://publichint.com/
IML 2025 FINAL क्या सचिन की टीम खिताब जीतकर इतिहास रचेगी, या फिर लारा की वेस्टइंडीज चैंपियन बनकर नया इतिहास लिखेगी? इसका जवाब आज के मुकाबले में मिलेगा! https://crex.live/scoreboard/SWX/1OT/Final/YX/Z1/indm-vs-wim-final-international-masters-league-2025/info