IML 2025 FINAL: सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में महामुकाबला – जानें कहां देखें LIVE!

IML 2025 FINAL: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस फाइनल में क्रिकेट के दो दिग्गज – सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा – अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करते नजर आएंगे। भारत ने जहां पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से हराकर धमाकेदार अंदाज में फाइनल में जगह बनाई, वहीं वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 6 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री की।

कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

IML 2025 FINAL यह मुकाबला कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लिया जा सकता है।

1000117538

ग्रुप स्टेज में भारत का पलड़ा भारी

IML 2025 FINAL दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में पहले भी आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां इंडिया मास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को मात दी थी। ऐसे में भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, लेकिन वेस्टइंडीज भी लारा के नेतृत्व में कड़ी टक्कर देने को तैयार होगी। https://publichint.com/

IML 2025 FINAL क्या सचिन की टीम खिताब जीतकर इतिहास रचेगी, या फिर लारा की वेस्टइंडीज चैंपियन बनकर नया इतिहास लिखेगी? इसका जवाब आज के मुकाबले में मिलेगा! https://crex.live/scoreboard/SWX/1OT/Final/YX/Z1/indm-vs-wim-final-international-masters-league-2025/info

‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत… नया साल 2025 रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को किया किस, बेटी राहा ने चांद देख मनाई खुशी। दीपिका पादुकोण डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं, जल्द खुशखबरी आने वाली है। कैसे एक डॉक्टर से एक्ट्रेस बनी, 10 करोड़ की नेटवर्थ RANI MUKHERJEE AND AISHWARYA CAT FIGHT: आखिर वह क्या वजह थी जिसके कारण बेस्ट फ्रेंड बन गयी एक दूसरे की दुश्मन। ARYAN KHAN NET WORTH कैटरीना की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया उनकी फिटनेस का राज। कैसे चालीस के बाद भी कैटरीना इतनी फिट ? आम तो बहुत खाय होंगे पर इसके इतने फायदे जान कर हो जाओगे हैरान… सेब खाने के इतने फयदे आप जान कर हैरान रह जाओगे… SONAKSHI SINHA ON HER CIVIL MARRAIGE