IPL 2025 Opening Ceremony: ग्रैंड ओपनिंग शो, ईडन गार्डन्स में दिशा पटानी का जलवा, देखना न भूलें!

IPL 2025 Opening Ceremony: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह भव्य अंदाज में आयोजित होने जा रहा है। इस शानदार इवेंट में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दिशा पटानी अपने डांस परफॉर्मेंस से समा बांधेंगी। उनके साथ मशहूर सिंगर करण औजला और सुरों की मलिका श्रेया घोषाल भी अपनी मधुर आवाज़ से इस कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे।

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से

IPL 2025 Opening Ceremony इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है, जहां उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। खास बात यह है कि कोलकाता का ईडन गार्डन्स लंबे समय बाद आईपीएल के उद्घाटन समारोह की मेजबानी कर रहा है।

1000119605

दिग्गजों की मौजूदगी में होगा आयोजन

IPL 2025 Opening Ceremony इस भव्य समारोह में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह सहित कई गणमान्य हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसको लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, “ईडन गार्डन्स में लंबे समय बाद उद्घाटन समारोह होने जा रहा है, जिससे टिकटों की भारी मांग है।” हालांकि, उन्होंने समारोह की अधिक जानकारी साझा करने से परहेज किया।

KKR उतरेगी नए कप्तान के साथ

IPL 2025 Opening Ceremony गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर खिताब जीता था। उस सीजन में टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की थी, लेकिन इस बार KKR की कमान अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी।

स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर होगा सीधा प्रसारण

https://publichint.com/ आईपीएल 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा, जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

फैंस के लिए यह आईपीएल सीजन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि एक तरफ रोमांचक मुकाबले होंगे, तो दूसरी तरफ दिशा पटानी, करण औजला और श्रेया घोषाल की शानदार परफॉर्मेंस से उद्घाटन समारोह यादगार बन जाएगा। https://www.iplt20.com/

Virat Kohli U-19 teammate
Image Source Web
‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत… नया साल 2025 रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को किया किस, बेटी राहा ने चांद देख मनाई खुशी। दीपिका पादुकोण डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं, जल्द खुशखबरी आने वाली है। कैसे एक डॉक्टर से एक्ट्रेस बनी, 10 करोड़ की नेटवर्थ RANI MUKHERJEE AND AISHWARYA CAT FIGHT: आखिर वह क्या वजह थी जिसके कारण बेस्ट फ्रेंड बन गयी एक दूसरे की दुश्मन। ARYAN KHAN NET WORTH कैटरीना की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया उनकी फिटनेस का राज। कैसे चालीस के बाद भी कैटरीना इतनी फिट ? आम तो बहुत खाय होंगे पर इसके इतने फायदे जान कर हो जाओगे हैरान… सेब खाने के इतने फयदे आप जान कर हैरान रह जाओगे… SONAKSHI SINHA ON HER CIVIL MARRAIGE