IRAN PRESIDENT RAISI DEATH: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री समेत नौ लोगो की हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु हो गयी। फिलहाल दुर्घटना का कारण कोहरा भी बताया जा रहा है। जांच एजेंसी हादसे की पड़ताल कर रही है।
IRAN PRESIDENT RAISI DEATH: नौ लोगो में से एक भी नहीं बच पाया।
सोमवार का दिन ईरान के लोगो के लिए बहुत ही शोक भरा दिन रहा। उनके प्रिय राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री की हादसे में मौत हो गयी है। खबर सुनते ही पुरे ईरान में शोक की लहर छा गयी। रईसी और विदेश मंत्री और अन्य ऑफिसर समेत हेलीकॉप्टर से अज़रबैजान जा रहे थे। लेकिन वहाँ पहुंचने से पहले अज़रबैजान के पास स्तिथ डीज़मार जंगल की पहाड़ी के पास कोहरे की वजह से दुर्घटना हो गयी। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और जांच-पड़ताल की। नौ लोगो में से एक भी नहीं बच पाया। क्रैश इतना खतरनाक था की हेलीकॉप्टर समेत राष्ट्रपति और नौ लोग और यहाँ तक की आस पास के पेड़ पौधे भी जलकर खाक हो गए।
IRAN PRESIDENT RAISI DEATH: अनुमान लगाया जा रहा है की यह एक योजनाबद्ध तरीके से करा हुआ मर्डर भी हो सकता है।
ईरान की जांच एजेंसी अब अपनी पड़ताल में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है की यह सिर्फ क्रैश था या किसी की साजिश।क्यूंकि एक हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति के साथ साथ विदेश मंत्री और अन्य बड़े अफसर थे तो अनुमान लगाया जा रहा है की यह एक योजनाबद्ध तरीके से करा हुआ मर्डर भी हो सकता है। फिलहाल जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और जल्द ही परिणाम तक पहुंचेगी।