LOKSABHA ELECTION RESULT 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी कुछ ही घंटो का फासला है। नतीजे घोषित होने से पहले ही बॉलीवुड के इस एक्टर ने बीजेपी की जीत की प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को बधाई दी है।
LOKSABHA ELECTION RESULT 2024: आम जनता के लिए भी इस साल का अनुमान लगाना काफी मुश्किल हो रहा है।
कुछ घंटो का फासला है और पता चल जाएगा की जनता ने किसको अपना प्रधानमंत्री चुना है। चुनाव के नतीजों का जनता को बेसब्री से इंतज़ार है। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों की कई सीटों पर ये बेहद पहचान की लड़ाई है। आम जनता के लिए भी इस साल का अनुमान लगाना काफी मुश्किल हो रहा है। अब एक बॉलीवुड एक्टर ने देश के नतीजे आने से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी को भी बधाई दी है.
LOKSABHA ELECTION RESULT 2024: कमाल खान ने दी पीएम मोदी को बधाई।
अभिनेता कमाल खान ने अपने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी को बधाई दी है। देश ने एनडीए और इंडिया के बीच लड़ाई देखी है। एग्जिट पोल के आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में एक बार फिर एनडीए सरकार आएगी। इसमें कमाल खान ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को बधाई दी है। ऐसे में देखा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। कमाल खान ज्यादातर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है।
कमाल खान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लगातार तीसरी बार जीत की बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। बीजेपी 300 से 350 सीटें जीतेगी।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1796853778521453036/quotes