Womens Day 2024: अपने एक्टिंग के दम पर फिल्में हिट कराने का हुनर रखती हैं ये अभिनेत्रियां।
श्रीदेवी – दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम भी इस लिस्ट में हैं. जिन्होंने अपने कमबैक के बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्में हिट कराई थी।
रेखा – रेखा ने ही इंडस्ट्री में महिला प्रधान फिल्मों का ट्रेंड शुरू किया था. एक्ट्रेस ने अपने दम पर फिल्म काली घटा के बाद 'खून भरी मांग', 'फूल भरे अंगारे', 'बीवी हो तो ऐसी', 'बहुरानी', जैसी कई फिल्मों को हिट कराया था।
प्रियंका चोपड़ा - देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी ‘मैरी कॉम’, ‘सात खून माफ’ जैसी महिला प्रधान फिल्में कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
दीपिका पादुकोण – ये एक्ट्रेस भी छपाक जैसी फिल्में करके ये साबित कर चुकी हैं कि उनमें अकेले ही अपनी फिल्में हिट कराने का दम है।
रानी मुखर्जी – एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है और अपने दम पर फिल्में हिट करवाने का भी हुनर रखती हैं। एक्ट्रेस ने ‘मर्दानी’ जैसी फिल्में देकर ये बात साबित भी की है।
तापसी पन्नू – तापसी ने अपने करियर में ज्यादात्तर महिला प्रधान फिल्में ही की हैं। इस लिस्ट में ‘मुल्क’, ‘पिंक’, ‘बदला’, ‘नाम शबाना’, ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
आलिया भट्ट – बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया है. वहीं फिल्म ‘राजी’ और ‘गंगूबाई’ में एक्ट्रेस हीरो पर भारी पड़ती दिखी थी।
कंगना रनौत – बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत के बिना तो ये लिस्ट बिल्कुल अधूरी है. जिन्होंने अपने करियर में एक नहीं बल्कि कई महिला प्रधान हिट फिल्में दी है। इसमें क्वीन, मणिकर्णिका, तनु वेड्स मनु का नाम शामिल है।
हिंदी सिनेमा का इतिहास काफी पुराना है। जिसमें आपने अक्सर ये देखा होगा कि फिल्मों में हीरो को ज्यादा तवज्जो दी जाती रही है। लेकिन अब जमाना बदल गया है।