IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे, जहां न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर सिमट गई। भारत के स्पिनर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रवींद्र जडेजा ने 5 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड की पारी: डेरिल मिचेल और विल यंग ने बनाए बड़े स्कोर
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टॉम लाथम और विल यंग ने दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने लाथम को 28 रन पर बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
डेरिल मिचेल (82) और विल यंग (71) ने हालांकि टीम को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। विल यंग के आउट होने के बाद कीवी बल्लेबाजी लाइनअप बिखर गई और जल्द ही न्यूजीलैंड की पूरी टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारतीय पारी की शुरुआत: रोहित और कोहली का फ्लॉप शो
भारत ने अपनी पहली पारी में भी संघर्ष किया। रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत करते हुए तीन चौके लगाए, लेकिन 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (30), मोहम्मद सिराज (0) और विराट कोहली (4) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। कोहली रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 86 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल (31) और ऋषभ पंत (1) नाबाद रहे। https://www.bcci.tv/
पहले दिन के खेल में स्पिनर्स का दबदबा रहा और दोनों टीमों के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।